जन्मदिन के दिन युवक की दर्दनाक मौत; भाई के साथ लौट रहा था घर, रास्ते में तेज रफ्तार बस ने कुचला...मौत

Saturday, Nov 22, 2025-01:46 PM (IST)

Patna Road Accident: बिहार की राजधानी पटना में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जहां पर एक तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार दो भाइयों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के पटना के जीरो माइल यातायात थाना क्षेत्र स्थित पटना-गया-मसौढ़ी रोड बस स्टैंड के पास की है। मृतक  युवक की पहचान अवधेश कुमार के 22 वर्षीय पुत्र राहुल सिंह उर्फ अमन कुमार के रूप में हुई है, जबकि घायल युवक का नाम रजनीश कुमार है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शुक्रवार को राहुल का जन्मदिन था। वह परिवार के संग जन्मदिन मनाने के लिए अपने भाई के साथ मोटरसाइकिल से घर जा रहा था, तभी पटना–गया–मसौढ़ी रोड बस स्टैंड के पास रॉन्ग साइड से आ रही एक बस ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि  एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया।

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत करवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static