कैमूर में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार ऑटो ने 5 साल के मासूम को कुचला...मौत; सड़क किनारे बैठा था निखिल।। Kaimur Road Accident
Friday, Nov 07, 2025-06:43 PM (IST)
Kaimur Road Accident: बिहार के कैमूर जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां पर एक तेज रफ्तार ऑटो ने सड़क किनारे बैठे 5 साल के बच्चे को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले भभुआ थाना क्षेत्र के नरोत्तापुर गांव की है। मृतक बच्चे की पहचान नरोत्तापुर गांव निवासी राजू प्रसाद के बेटे निखिल कुमार (5) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि निखिल अपनी मां के साथ सड़क किनारे बैठा हुआ था, तभी एक तेज रफ्तार बेकाबू ऑटो आया और उसको कुचलते हुए निकल गया। इस हादसे में निखिल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, हादसे के बाद आक्रोशित परिजनों ने सड़क जाम कर दिया।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत करवाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

