सारण में दर्दनाक हादसा, 13 साल के बच्चे समेत तीन लोगों को यूं खींच ले गई मौत...परिजनों में मची चीख-पुकार।। Chhapra News
Tuesday, Oct 28, 2025-04:00 PM (IST)
Chhapra News: बिहार में सारण जिले के अलग- अलग थाना क्षेत्रों में मंगलवार को तालाब में नहाने गए तीन लोगों की डूबने से मौत हो गई। ये हादसे अवतार नगर, गड़खा और परसा थाना क्षेत्रों में हुए।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पहला हादसा अवतार नगर थाना क्षेत्र के रामगढ़ा गांव में हुआ, जहां स्नान करने गये श्लोक शर्मा (13), पिता अमरेंद्र शर्मा की मौत तालाब में डूबने से हो गई। दूसरी घटना गड़खा थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में हुई। यहां मनीष साह के पुत्र साहिल कुमार तालाब में नहाने गए थे। नहाते समय वह गहरे पानी में चए गए और डूबने से उनकी मौत हो गई। तीसरा हादसा परसा थाना क्षेत्र के गोसी गांव में हुआ, जहां नवादा जिले के गोदापुर थाना क्षेत्र के बेलदारी गांव निवासी लटोपी माली के पुत्र शंभू माली (34) की तालाब में डूबने से मौत हो गई।
स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को तालाब से निकालकर सदर अस्पताल भेज दिया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये जाएंगे। तीनों थाना क्षेत्रों की पुलिस ने अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

