Nitish Kumar ने गिनाईं 20 साल की उपलब्धियां, बोले — अब बिहार के युवा नहीं करेंगे पलायन, अगले 5 साल में देंगे 1 करोड़ नौकरियां!

Tuesday, Oct 28, 2025-07:14 PM (IST)

Bihar Election 2025: मुख्यमंत्री Nitish Kumar ने मंगलवार को एक विस्तृत सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए बिहार के पिछले दो दशकों के विकास और आने वाले पांच साल की योजनाओं का खाका पेश किया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 से पहले बिहार अशिक्षा, बेरोजगारी और पलायन का प्रतीक बन चुका था, लेकिन अब तस्वीर बदल चुकी है। 

मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि आने वाले 5 वर्षों में राज्य के 1 करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार दिया जाएगा। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा — “हम जो कहते हैं, वो पूरा करते हैं, बाकी लोग सिर्फ हवा-हवाई वादे करते हैं।”

बिहार में बदली तस्वीर: अशिक्षा से आत्मनिर्भरता तक का सफर

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2005 से पहले बिहार में शिक्षा और रोजगार की स्थिति बेहद खराब थी। युवाओं को न तो गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलती थी और न ही नौकरियों के अवसर। उन्होंने बताया कि 2005 में सत्ता संभालने के बाद सरकार ने शिक्षा और तकनीकी प्रशिक्षण पर सबसे अधिक ध्यान दिया।

  • अब हर जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक और आईटीआई संस्थान चल रहे हैं।
  • यहां तक कि अन्य राज्यों के छात्र भी बिहार में पढ़ाई करने आने लगे हैं।

 

Education & Employment: 50 लाख युवाओं को मिला रोजगार

नीतीश कुमार ने कहा कि 2005 से 2020 के बीच 8 लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई। इसके बाद “सात निश्चय-2 योजना” के तहत 10 लाख सरकारी नौकरी और 10 लाख रोजगार देने का लक्ष्य तय किया गया था। उन्होंने बताया कि अब तक 50 लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार मिल चुका है, और अगले 5 वर्षों में 1 करोड़ रोजगार देने का संकल्प लिया गया है।

Skill Development और Industrial Revolution की ओर कदम

मुख्यमंत्री ने बताया कि युवाओं को आधुनिक रोजगार के अनुरूप कौशल देने के लिए “जननायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय” की स्थापना की गई है। उन्होंने कहा कि Bihar Industrial Investment Promotion Package-2025 के तहत राज्य में बड़े पैमाने पर उद्योग लगाए जा रहे हैं।

बिहार में जल्द ही “Bihar Defence Industrial Corridor” की स्थापना की जाएगी, जहां रक्षा उपकरण और हथियारों का निर्माण होगा। साथ ही, AI और Semiconductor Manufacturing Clusters भी स्थापित किए जाएंगे ताकि बिहार Tech Hub State के रूप में उभरे।

डबल इंजन सरकार से बढ़ी औद्योगिक रफ्तार

नीतीश कुमार ने कहा कि एनडीए की डबल इंजन सरकार की वजह से औद्योगिक विकास में तेजी आई है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में महारत्न और नवरत्न कंपनियों के सहयोग से बिहार में नई औद्योगिक इकाइयां स्थापित की जाएंगी। इससे न केवल रोजगार सृजन होगा, बल्कि राज्य के स्थानीय संसाधनों का बेहतर उपयोग भी सुनिश्चित किया जाएगा।

विपक्ष पर हमला: “15 साल की सरकार में युवाओं के लिए कुछ नहीं किया”

नीतीश कुमार ने विपक्ष पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि जो लोग आज नौकरी देने की बातें कर रहे हैं, उन्होंने अपने 15 साल के शासन में युवाओं के लिए कुछ नहीं किया।
उन्होंने कहा कि “हमारी सरकार ने युवाओं के भविष्य को सुरक्षित किया है। आज हर सरकारी कर्मी को समय पर वेतन और पेंशन मिल रही है।” मुख्यमंत्री ने युवाओं से अपील की — “किसी भ्रम में मत रहिए, हमने जो कहा है, वो किया है और आगे भी करेंगे।”

नीतीश कुमार का यह पोस्ट स्पष्ट रूप से 2025 विधानसभा चुनाव से पहले विकास और रोजगार के एजेंडे को केंद्र में लाने की कोशिश है। उन्होंने यह संदेश दिया कि बिहार अब पलायन नहीं, प्रगति की पहचान बनेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static