सारण में भयानक हादसा, देर रात 28 वर्षीय युवक को यूं खींच ले गई मौत, किसी काम से एकमा जा रहा था गुड्डू
Friday, Oct 17, 2025-12:04 PM (IST)

Chhapra Road Accident: बिहार में सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई है। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को यहां बताया कि जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के मेथवलिया गांव निवासी जलेश्वर राय का पुत्र गुड्डू राय (28) गुरुवार की देर रात को मोटरसाइकिल से किसी काम से एकमा जा रहा था। इसी दौरान बनवार फ्लाई ओवर के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।