Patna में 28 अक्टूबर तक अधिकारियों की छुट्टियां Cancel! जारी हुए Order, जानें क्यों...
Thursday, Oct 16, 2025-02:20 PM (IST)

Patna News: त्योहारों के सीजन को ध्यान में रखते हुए पटना जिला प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लेते हुए पटना में सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। पटना डीएम त्यागराजन एस.एम की ओर से जारी नोटिफिकेशन में स्पष्ट किया गया है कि 20 अक्टूबर 2025 से 28 अक्टूबर 2025 तक किसी भी अधिकारी को छुट्टी नहीं दी जाएगी। दिवाली और छठ पूजा त्योहारों को सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से पटना जिला प्रशासन के अधिकारियों की छुट्टियों पर रोक लगाई गई है। ताकि इस दौरान किसी भी तरह शांति भंग न हो। शहर में विधि-व्यवस्था के साथ त्योहार मनाए जाए।
जानें Patna DM ने आदेश में क्या कहा
डीएम की तरफ से जारी आदेश के अनुसार, इस वर्ष दीपावली का त्योहार दिनांक-20.10.2025 को मनाया जायेगा। इसके उपरांत लोक आस्था एवं पवित्रता का छठ महापर्व दिनांक-25.10.2025 को नहाय-खाय से प्रारम्भ होकर दिनांक-28.10.2025 को प्रातःकालीन अर्ध्य के साथ सम्पन्न होगा। इस अवसर पर विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु अनुमंडलवार दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है। उक्त त्योहारों के अवसर पर जिला मुख्यालय स्तर से लेकर अनुमण्डल स्तरीय, क्षेत्रीय पदाधिकारियों का अपने-अपने मुख्यालय में उपस्थित रहना विधि-व्यवस्था के दृष्टिकोण से काफी महत्वूपर्ण है।
जिला/अनुमण्डल/प्रखण्ड स्तरीय सभी पदाधिकारियों/ तकनीकी पदाधिकारियों/पर्यवेक्षक स्तर के पदाधिकारियों के अवकाश पर दिनांक-18.10.2025 से दिनांक-28.10.2025 तक रोक लगायी जाती है। यदि किसी पदाधिकारी को विशेष परिस्थिति में अवकाश की आवश्यकता पड़ती है तो वे वरीय प्रभारी या उचित माध्यम से स्पष्ट कारण का उल्लेख करते हुए अवकाश आवेदन करेंगे और अनुमति प्राप्त होने के उपरांत ही मुख्यालय छोड़ेंगे।