Bihar News: पटरी पर दौड़ पड़ी Patna Metro, CM Nitish ने किया शुभांरभ; जानें रूट, किराया और टाइमिंग
Monday, Oct 06, 2025-02:11 PM (IST)

Patna Metro: पटना मेट्रो का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की पहली मेट्रो सेवा का शुभारंभ करते हुए इसे आम जनता को समर्पित किया। उद्घाटन के बाद मेट्रो ट्रेन पटलिपुत्र ISBT डिपो से रवाना होकर न्यू ISBT, जीरो माइल और भूतनाथ स्टेशन तक चली। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश ने भी मेट्रो में सफर किया। इस मौके पर उनके साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और स्पीकर विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद थे। जनता के लिए पटना मेट्रो की सेवाएं 7 अक्टूबर यानी कल से शुरू होंगी। फिलहाल पहले चरण में यही तीन स्टेशन यात्रियों के लिए खुले हैं। नवंबर के अंत या दिसंबर तक मेट्रो परिचालन को पांच स्टेशनों तक विस्तारित करने की योजना है।
जानें टाइमिंग और किराया
जानकारी हो कि पटना मेट्रो का संचालन रोजाना सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक किया जाएगा। यात्रियों की सुविधा के लिए हर 20 मिनट के अंतराल पर मेट्रो उपलब्ध रहेगी। फिलहाल ट्रेन की अधिकतम गति 40 किलोमीटर प्रति घंटा रखी गई है और यह एलिवेटेड ट्रैक पर संचालित होगी। किराया संरचना के तहत न्यू ISBT से जीरो माइल तक 15 रुपए, जबकि न्यू ISBT से भूतनाथ स्टेशन तक 30 रुपए निर्धारित किया गया है।
प्रत्येक ट्रेन में तीन कोच
गौरतलब हो कि प्रत्येक ट्रेन में तीन कोच होंगे, जिनकी कुल क्षमता 945 यात्रियों की है। हर कोच में लगभग 305 यात्री सफर कर सकेंगे, जिनमें से 147 बैठकर और बाकी खड़े होकर यात्रा करेंगे। महिलाओं और दिव्यांगों के लिए 12 सीटें आरक्षित रखी गई हैं।
सुरक्षा के लिहाज से मेट्रो में 360-डिग्री कैमरे लगाए गए हैं। हर कोच में पैनिक बटन की सुविधा है, जिससे यात्री आपात स्थिति में सीधे लोको पायलट से संपर्क कर सकेंगे। ट्रेन के दरवाजे ऑटोमैटिक हैं और अंदर डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड पर अगले स्टेशन की जानकारी दी जाएगी।
बिहार की संस्कृति को दर्शाने के लिए मेट्रो की बोगियों को मधुबनी पेंटिंग्स से सजाया गया है। नारंगी रंग की बोगियों पर गोलघर, महावीर मंदिर, महाबोधि वृक्ष, नालंदा खंडहर और बुद्ध स्तूप जैसे राज्य के प्रमुख स्थलों की झलक दिखती है।
मेट्रो के संचालन से पहले मेट्रो रेल सेफ्टी कमिश्नर (CMRS) ने सुरक्षा जांच के बाद परियोजना को मंजूरी दी। टीम ने सिग्नलिंग, ट्रैक, गति और ब्रेकिंग सिस्टम की गहन जांच की थी। पहला ट्रायल रन 3 सितंबर को डिपो में 800 मीटर ट्रैक पर हुआ, जबकि 7 सितंबर को मेट्रो ने ISBT से भूतनाथ स्टेशन तक 3.6 किमी का सफल ट्रायल रन पूरा किया। पटना मेट्रो का उद्घाटन बिहार के शहरी परिवहन के नए युग की शुरुआत है। अब राजधानी के लोग भी दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु की तरह मेट्रो यात्रा का आनंद उठा सकेंगे।