Patna Metro Inauguration 2025: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना मेट्रो के प्रथम चरण का किया उद्घाटन, भूमिगत लाईन का भूमि पूजन कर किया कार्यारंभ
Monday, Oct 06, 2025-09:14 PM (IST)

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पटना के लिए एक ऐतिहासिक दिन का सृजन किया। उन्होंने पटना मेट्रो के प्रथम चरण का उद्घाटन किया और दो भूमिगत मेट्रो लाइन का भूमि पूजन कर उनके निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पाटलिपुत्र बस टर्मिनल, जीरो माइल और भूतनाथ मेट्रो स्टेशन के फीता काटकर और शिलापट्ट अनावरण कर मेट्रो ट्रेन परिचालन का भी शुभारंभ किया। उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने पटना मेट्रो यार्ड का निरीक्षण किया और स्वयं मेट्रो की सवारी कर इसे जनता के लिए प्रारंभ किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह परियोजना पटना की जनता को आधुनिक, सुरक्षित, पर्यावरण के अनुकूल और तेज़ यातायात सुविधा प्रदान करेगी। उन्होंने बताया कि मेट्रो परियोजना के माध्यम से रोजगार और व्यापार को भी प्रोत्साहन मिलेगा तथा पटना शहरवासियों को आवागमन के लिए नया, सुरक्षित और सुविधाजनक विकल्प मिलेगा। पहले चरण के उद्घाटन के बाद अब मेट्रो रेल पाटलिपुत्र बस टर्मिनल, जीरो माइल और भूतनाथ स्टेशन के बीच चल रही है। साथ ही रुकनपुरा से पटना जंक्शन और विकास भवन से पटना रेलवे जंक्शन तक दो भूमिगत मेट्रो लाइन का कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है।
पटना मेट्रो परियोजना को वर्ष 2019 में स्वीकृति मिली और वर्ष 2020 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका कार्य प्रारंभ किया। परियोजना की कुल लागत 13,365 करोड़ रुपये है। प्रथम चरण में 31.9 किलोमीटर लंबाई की मेट्रो लाईन का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें आधा भाग एलीवेटेड और आधा भाग भूमिगत होगा। दो कोरिडोर निर्धारित किए गए हैं: पहला दानापुर-मीठापुर-पटना रेलवे स्टेशन और दूसरा पटना रेलवे स्टेशन-गांधी मैदान-पीएमसीएच-राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन-बैरिया बस स्टैंड।
विकास भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने भूमिगत मेट्रो स्टेशन और सुरंग के निर्माण का शिलापट्ट अनावरण कर भूमि पूजन किया। उन्होंने कहा कि भूमिगत मेट्रो से शहर की भीड़ और ट्रैफिक जाम कम होगा और नागरिकों को तेज़, सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा विकल्प उपलब्ध होगा। इस परियोजना से शहर की यातायात व्यवस्था और भी स्मार्ट और सुगम होगी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पटना मेट्रो परियोजना से शहरवासियों को आधुनिक, तेज़ और सुरक्षित परिवहन सुविधा मिलेगी। इससे न केवल रोज़गार और व्यापार को बल मिलेगा, बल्कि पटना शहर का यातायात भी सुगम और व्यवस्थित होगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि भविष्य में पूरे नेटवर्क के विस्तार से शहर की यातायात व्यवस्था और अधिक स्मार्ट और सहज बन जाएगी, और सभी नागरिकों को सुविधा और सुरक्षा का लाभ मिलेगा।
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, नगर विकास एवं आवास मंत्री जिबेश कुमार, मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, विकास आयुक्त डॉ. एस. सिद्धार्थ, नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह, पटना प्रमंडल के आयुक्त अनिमेष पराशर, पटना प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक जितेंद्र राणा, पटना जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं राज्य नागरिक परिषद के महासचिव अरविंद कुमार इस ऐतिहासिक अवसर पर उपस्थित थे।