मंत्री नीतीश मिश्रा ने पटना एयरपोर्ट पर 'बिहार एम्पोरियम' का किया उद्घाटन, बोले- शिल्पकारों को मिलेगा नया बाजार

Tuesday, Sep 23, 2025-05:57 PM (IST)

Patna News: बिहार की कला और संस्कृति को वैश्विक पहचान दिलाने के उद्देश्य से मंगलवार को जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, पटना के प्रस्थान टर्मिनल पर बिहार एम्पोरियम का उद्घाटन किया गया।

बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, पटना के प्रस्थान टर्मिनल पर बिहार एम्पोरियम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मंत्री ने कहा बिहार एम्पोरियम से शिल्पकारों को नया बाजार मिलेगा। बिहार एम्पोरियम में राज्य के पारंपरिक हस्तशिल्प जैसे मधुबनी पेंटिंग, सिक्की शिल्प, मंजूषा कला, सिरेमिक शिल्प, टिकुली पेंटिंग, पत्थर व लकड़ी की नक्काशी और अन्य प्रदर्शित और बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे।

यह प्रयास बिहार सरकार की उस योजना का हिस्सा है, जिसके तहत परंपरा और आधुनिक बाजार को जोड़कर शिल्पियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कदम उठाया जा रहा है।इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह और सचिव बी. कार्तिकेय धनजी भी उपस्थित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static