Purnia Airport: 15 सितंबर को पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे PM मोदी, मंगल पांडेय बोले- पूर्वी बिहार के विकास को मिलेगी नई उड़ान

Friday, Sep 12, 2025-11:06 AM (IST)

Purnia Airport: बिहार के स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता मंगल पांडेय (Mangal Pandey) ने गुरूवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे, जिससे पूर्वी बिहार के विकास को नई उड़ान मिलेगी।  

मंगल पांडेय ने बयान जारी कर कहा कि 15 सितंबर के ही दिन बिहार के विकास के लिए मोदी द्वारा हजारों करोड़ की विभिन्न योजनाओं की सौगात भी बिहार को दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कोसी-मेंची लिंक योजना और करोड़ों की लागत से पीरपैंती में बनने वाले पावर प्लांट के शुभारंभ से बिहार के समेकित एवं संतुलित विकास की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार की अवधारणा साकार होगी। इसके पूर्व भी मोदी बिहार को अपनी पांच यात्राओं के दौरान अनेकों विकासोन्मुखी सौगात दे चुके हैं।

मंत्री ने कहा कि मधुबनी, सिवान, मोतिहारी, रोहतास और गया की अपनी जनसभाओं में पीएम मोदी ने बिहार के विकास के लिए अनेक ऐसी योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया है, जिनसे बिहार के विकास को गति मिली है। उन्होंने कहा कि राज्य में हाई स्पीड कॉरिडोर, रेलवे और हवाई सुविधाओं के विस्तार से न केवल आवागमन आसान हुआ है, बल्कि उद्योग-धंधों के विकास का मार्ग भी प्रशस्त हुआ है। पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सोच‘‘सबका साथ, सबका विकास‘'की है। बिहार को उनकी इस सोच का सर्वाधिक लाभ मिला है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static