पटना में करीब 2 करोड़ की दो सामुदायिक भवनों का होगा निर्माण, मंत्री नितिन नवीन बोले- स्थानीय लोगों को मिलेगा सुव्यवस्थित स्थल
Thursday, Sep 25, 2025-02:57 PM (IST)

Patna News: बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने गुरुवार को पटना के राजापुल स्थित वार्ड संख्या 24 अंतर्गत करीब दो करोड़ की लागत से बनने वाले दो सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया।
मंत्री नितिन नवीन ने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार राज्य के सभी जिलों में सामुदायिक भवन का निर्माण करने का कार्य तेजी से कर रही है। उन्होंने कहा कि सामुदायिक भवन का निर्माण हो जाने से स्थानीय नागरिकों का सामाजिक एवं आर्थिक विकास हो रहा है। मंत्री ने कहा कि यह सामुदायिक भवन कई उद्देश्यों की पूर्ति करेगा। यहां सरकारी और सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जा सकेंगे। स्थानीय नागरिकों को एक सुव्यवस्थित स्थल मिलेगा। विवाह समारोह, सम्मेलन, प्रशिक्षण कार्यक्रम और जनकल्याणकारी बैठकें यहां आयोजित की जा सकेंगी। स्थानीय लोगों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए भी यह स्थान उपलब्ध होगा।
विभागीय अधिकारियों को भवन का निर्माण उच्च गुणवत्ता की सामग्री से एवं समयबद्ध तरीके से पूरा करने का निर्देश दिया गया है। आधुनिक सुविधाओं से युक्त यह भवन स्थानीय स्तर पर विकास की दिशा में एक नई पहचान बनेगा। मंत्री नवीन ने बताया कि मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजनान्तर्गत वार्ड सं0-24 अन्तर्गत मछली बाजार में जुब्बा सहनी कमिटी हॉल का 88 लाख की लागत से जीर्णोद्वार कार्य किया जायेगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजनान्तर्गत ही वार्ड सं0-24 अन्तर्गत दुजरा देवी स्थान समुदायिक भवन का निर्माण 91 लाख की राशि से किया जायेगा।