पहले की बेरहमी से हत्या, फिर निकाली आंखे....पटना में नहर में तैरता हुआ मिला अज्ञात युवक का शव, देखकर लोगों के उड़े होश

Wednesday, Sep 17, 2025-02:21 PM (IST)

Patna Crime News: बिहार की राजधानी पटना में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बड़ी सोन नहर में एक अज्ञात युवक का शव मिला। शव की दोनों आंखें गायब थीं। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

नहर में तैरता हुआ मिला अज्ञात युवक का शव
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के पालीगंज अनुमंडल के बिक्रम थाना क्षेत्र अंतर्गत परियावा गांव की है। बताया जा रहा है कि परियावा गांव के पास स्थानीय ग्रामीणों ने सोन नहर में एक शव को तैरते देखा। शव मिलने की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोर की मदद से शव को नहर से बाहर निकाला गया।

वहीं, आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद भी मृतक युवक की पहचान नहीं हो सकी। मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष के आसपास प्रतीत हो रही है। फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने आशंका जताई है कि अपराधियों ने युवक की हत्या कर उसकी दोनों आंखें निकाल ली और फिर शव को नहर में फेंक दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया, "मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। "




 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static