अब ट्रैफिक व्यवस्था होगी मजबूत, पटना के दानापुर में 39 करोड़ की 4 योजनाओं का हुआ शिलान्यास
Wednesday, Sep 24, 2025-04:12 PM (IST)

Patna News: बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Minister Nitin Naveen) ने बुधवार को पटना के दानापुर में 38.95 करोड़ रुपए की लागत से चार महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास किया। इन योजनाओं में पथों का चौड़ीकरण, मजबूतीकरण, फुट ओवर ब्रिज तथा पथ निर्माण कार्य शामिल हैं, जिनकी स्वीकृति राज्य योजना मद से प्रदान की गई है। इन योजनाओं के क्रियान्वयन से दानापुर क्षेत्र की लाखों की आबादी को बेहतर सड़क संपकर्ता और सुरक्षित यातायात की सुविधा प्राप्त होगी।
...सरकार विभिन्न योजनाओं के जरिये विकास कार्य कर रही- Minister Nitin Naveen
इस संबंध में मंत्री नवीन ने कहा कि दानापुर पटना के पॉश इलाकों में से एक बन गया है। इन इलाकों में रहने वाली बड़ी आबादी को मूल भूत सुविधा मिले इसके लिए सरकार विभिन्न योजनाओं के जरिए विकास कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि इसी क्रम में आज चार अहम योजनाओं का शिलान्यास किया गया। इन परियोजनाओं में उसरी से नकटी भवानी पथ (कुल लंबाई 7.675 कि.मी.) के दो लेन चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य को 2915.81 लाख रुपए की लागत से, बेली रोड सर्विस लेन से कालीकेत नगर तक (कुल लंबाई 0.45 कि.मी.) पथ के चौड़ीकरण कार्य को 266.82 लाख रुपये की लागत से, दानापुर-खगौल रोड में हाईटेक अस्पताल से बालाजी नगर पथ (कुल लंबाई 0.75 कि.मी.) के मजबूतीकरण कार्य को 99.18 लाख रुपये की लागत से तथा बिहार रेजीमेंट केन्द्र से वीर स्मृति तक फुट ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य को 615.64 लाख रुपए की लागत से शामिल किया गया है।
मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में पथ निर्माण विभाग बिहार के चोतरफा विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। विभाग की प्राथमिकता है कि प्रत्येक जिले में सड़क संपकर्ता को और सुद्दढ़ बनाया जाए जिससे आम जनता को सुगम एवं सुरक्षित आवागमन की सुविधा मिल सके। दानापुर में शुरू की गई इन योजनाओं से क्षेत्रवासियों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा और स्थानीय विकास को नई गति प्राप्त होगी। मंत्री नवीन ने कहा कि इन पहलों से लाखों लोगों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा और बिहार के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के बीच की दूरी कम होगी।