सारण में दर्दनाक हादसा: एक ही परिवार के 4 बच्चों की मौत, में मची चीख-पुकार
Tuesday, Sep 23, 2025-06:04 PM (IST)

Chhapra News: बिहार में सारण जिला के गड़खा थाना क्षेत्र में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया, जहां तालाब में नहाने गए एक ही परिवार के चार बच्चों की मौत गहरे पानी में डूबने से हो गई है। इस हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
नहाने के दौरान गहरे पानी में डूबे सभी बच्चे
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि मरिचा ठिकहा गांव निवासी संजय प्रसाद के परिवार के चार बच्चे रौशन कुमार (14), अनिल कुमार (13) अंकित कुमार (12) एवं राकेश कुमार (11) फुर्सतपुर गांव के चंवर में स्थित तालाब में स्नान करने गए हुए थे, जहां चारों बच्चों की मौत तालाब के गहरे पानी में डूबने से हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और अंचलाधिकारी ने गोताखोर की मदद से शव को पानी से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।