सारण में दर्दनाक हादसा: 18 वर्षीय युवक को यूं खींच ले गई मौत, मच गया कोहराम
Friday, Sep 19, 2025-05:04 PM (IST)

Chhapra News: बिहार में सारण जिला के डोरीगंज थाना क्षेत्र में गंगा नदी में स्नान करने गए एक युवक की मौत नदी में डूब कर हो गई है। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि चकिया गांव निवासी वीरेश राय का पुत्र प्रिंस (18) अपने गांव के समीप गंगा नदी में स्नान करने गया था। जहां गहरे पानी में जाने से उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी परिजनों को तब मिली जब वह देर तक घर नहीं लौटा। जिसके बाद परिजनों ने उसके शव को नदी के पानी में तैरता हुआ देखा।
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस इस मामले में मृतक के परिजनों से मिले आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।