छपरा में भीषण हादसा, घर लौट रहे बुजुर्ग को यूं खींच ले गई मौत, परिजनों में पसरा मातम।। Chhapra Road Accident
Tuesday, Oct 28, 2025-06:34 PM (IST)
Chhapra Road Accident: बिहार में सारण जिले के डेरनी थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सुतिहार गांव निवासी स्व. गया साह के पुत्र नागेश्वर साह (60) सड़क मार्ग से वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित मोटरसाइकिल सवार ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया, जिसके कारण वह घायल हो गए।
वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर परिजन उन्हें इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमाटर्म के लिये सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।

