बिहार में बड़ा हादसा! गैस सिलेंडर ब्लास्ट से लगी भयानक आग, एक की मौत....12 लोग झुलसे

Saturday, Oct 18, 2025-01:31 PM (IST)

Bihar Gas Cylinder Blast: बिहार में सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र में गैस सिलेंडर से हुए रिसाव के बाद जलने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि 12 लोग बुरी तरह झुलस गए। 

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि बाजित भोरहा गांव निवासी उमाशंकर सिंह के परिवार में शुक्रवार की रात खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर से रिसाव होने के कारण हादसा हुआ, जिसमे एक व्यक्ति नागेंद्र सिंह (65) की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान हो गई। इस हादसे में वहां मौजूद अन्य सदस्य उमाशंकर सिंह, उनका भाई नागेंद्र सिंह, राजवीर पटेल, आशा देवी उर्फ उमा देवी, बबलू कुमार राय, धनंजय कुमार और जानकी देवी बुरी तरह से झुलस गये। परिजनों ने गैस सिलेंडर खींच कर घर के बाहर निकाल दिया। जहां सिलेंडर में विस्फोट होने से वहां मौजूद पांच से ज्यादा लोग आग की चपेट में आ गये। 

सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर परिजन सभी जले हुए लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उमाशंकर सिंह तथा नागेंद्र सिंह की स्थिति गंभीर देख कर प्राथमिक चिकित्सा के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना भेज दिया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static