पंजाब से बिहार के सहरसा जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन में लगी भयानक आग, धू-धू कर जली बोगी, यात्रियों में मचा हड़कंप

Saturday, Oct 18, 2025-12:11 PM (IST)

Garib Rath Express Fire: पंजाब के अमृतसर से बिहार के सहरसा जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन में शनिवार सुबह आग लग (Garib Rath Fire) गयी, जिसके कारण तीन जरनल कोच क्षतिग्रस्त हो गए। यह सरहिंद रेलवे स्टेशन के पास घटित हुयी।

सरहिंद रेलवे स्टेशन से अंबाला की ओर जा रही ट्रेन एक डिब्बे से धुआं निकलने पर उसे को रोक दिया गया। देखते ही देखते आग ट्रेन के तीन डिब्बों में फैल गयी। यात्रियों को सुरक्षित ट्रेन से बाहर निकाल लिया गया। हादसे में किसे के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। सरहिंद जीआरपी एसएचओ रतन लाल ने बताया कि जैसे ही ट्रेन के एक डिब्बे से धुआं निकलता देखा गया, ट्रेन रोक दी गई और कोई हताहत नहीं हुआ।

यात्रियों में मचा हड़कंप
वहीं, यात्रियों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया। आग लगने से तीन डिब्बे क्षतिग्रस्त हुए हैं। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। वहीं, रेल मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि पंजाब के सरहिंद स्टेशन पर आज सुबह ट्रेन संख्या 12204 अमृतसर-सहरसा के एक डिब्बे में आग लग गयी। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग बुझा दी गई है। एक यात्री मामलू रूप से जख्मी हुआ है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static