Bihar: चुनाव से पहले इस नेता पर जानलेवा हमला, बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग...मचा हड़कंप

Tuesday, Oct 07, 2025-01:46 PM (IST)

Attack on Jan Suraj leader: बिहार चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद सियासी पारा चढ़ गया है। इसी के साथ ही चुनावी हिंसा की घटनाएं भी शुरू हो गई हैं। बड़ी खबर सामने गया जिले सामने आ रही है, जहां जन सुराज नेता और नगर निगम पार्षद गजेंद्र सिंह पर जानलेवा हमला किया गया। बाइक सवार अपराधियों ने उन पर फायरिंग की। हालांकि, नेता बाल-बाल बच गए।

जानकारी के अनुसार, घटना जिले सोमवार की देर रात गयाजी शहर के चंदौती थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि गजेंद्र सिंह स्कॉर्पियो से अपने आवास एपी कॉलनी लौट रहे थे। इसी दौरान चंदौती रोड पर एलआईसी कार्यालय के पास बाइक सवार अपराधियों ने अचानक उन पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी, जिसमें एक गोली वाहन को लगी और दो गोलियां चूक गईं। फायरिंग होते देख गजेंद्र सिंह ने गाड़ी को तेजी से भगाया और रामपुर थाना पहुंचे। 

जन सुराज नेता ने घटना की सारी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस इस मामले में FIR दर्ज कर जांच में जुट गई है। बता दें कि गजेंद्र सिंह वर्तमान में गयाजी नगर निगम के वार्ड पार्षद हैं। वे आगामी चुनाव लड़ने की तैयारी भी कर रहे हैं। गजेंद्र गयाजी टाउन विधानसभा क्षेत्र से जनसुराज पार्टी के संभावित प्रत्याशी माने जा रहे हैं।

गौरतलब है कि सोमवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रेंस कॉन्फ्रेस के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने तारीखों की घोषणा की है। राज्य में दो चरणों में चुनाव होंगे। राज्य विधानसभा चुनाव के लिए आगामी छह नवंबर और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा तथा मतगणना 14 नवंबर होगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static