बिहार में बड़ी वारदात, दिनदहाड़े नेशनल बॉक्सिंग चैंपियन की हत्या, बदमाशों ने बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां; मचा हड़कंप

Sunday, Sep 28, 2025-12:50 PM (IST)

Katihar News: बिहार के कटिहार जिले से हत्या की बड़ी वारदात सामने आई है, जहां अपराधियों ने नेशनल बॉक्सिंग चैंपियन और प्रॉपर्टी डीलर को दिनदहाड़े गोलियों से भून डाला। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

दरअसल, घटना जिले मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि दलन बांध के पास बाइक सवार अपराधियों ने अमरेश चौधरी की गोलियां मारकर हत्या कर दी। गोलियां की आवाज सुनते ही अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जुट गए। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में अमरेश चौधरी को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बता दें कि कटिहार सहायक थाना क्षेत्र के मैथिल टोला के निवासी अमरेश चौधरी ने बॉक्सिंग में राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई थी, लेकिन हाल के वर्षों में प्रॉपर्टी के कारोबार से भी जुड़े थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static