Bihar Transfer Posting: विधानसभा चुनाव से पहले बड़े पैमाने पर तबादले
Saturday, Sep 27, 2025-07:32 PM (IST)

पटना:बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज हो गई है। चुनाव आयोग के निर्देश पर सरकार ने कई विभागों में अधिकारियों के तबादले और नई नियुक्तियों की प्रक्रिया को गति दी है। इसी क्रम में ग्रामीण कार्य विभाग, भवन निर्माण विभाग और राजस्व विभाग समेत कई अहम विभागों में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया गया है।
ग्रामीण कार्य विभाग में बदलाव
ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक प्रशाखा पदाधिकारी (ABO) सरोज कुमार झा को तत्काल प्रभाव से खेल निदेशालय भेजा गया है। उन्हें अपने मौजूदा पद से रिलीव होकर नई जगह कार्यभार संभालने का आदेश दिया गया है।
राजस्व विभाग में सबसे बड़ी लिस्ट
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में इस बार सबसे ज्यादा हलचल हुई है। विभाग ने 23 अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट जारी की है। इसमें सहायक निदेशक (Assistant Director) से लेकर अपर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी (Additional District Land Acquisition Officer) तक शामिल हैं।
डेपुटेशन पर भेजे गए अधिकारी
राजस्व अधिकारी-सह-कानूनगो डेजी सिंह को वैशाली से मोतिहारी के बंदोबस्त कार्यालय (Settlement Office) में डेपुटेशन पर भेजा गया है। उनका वेतन मोतिहारी के सक्षम अधिकारी की उपस्थिति रिपोर्ट के आधार पर मिलेगा।
निष्पक्ष चुनाव की तैयारी
चुनाव आयोग ने सरकार को निर्देश दिया था कि संवेदनशील पदों पर लंबे समय से जमे अधिकारियों को तुरंत हटाया जाए, ताकि चुनाव पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष हो सके। इसी वजह से राजस्व और भू-अर्जन विभाग में व्यापक स्तर पर अदला-बदली की गई है।
आने वाले दिनों में और फेरबदल संभव
सूत्रों का कहना है कि अगले चरण में गृह विभाग, पुलिस और जिला प्रशासनिक ढांचे में भी बड़े पैमाने पर ट्रांसफर-पोस्टिंग हो सकती है। इससे साफ है कि सरकार चुनावी प्रक्रिया को लेकर पूरी तरह गंभीर है।