Parsa Assembly Seat: परसा  विधानसभा सीट पर कौन देगा तेजस्वी यादव के कैंडिडेट को चुनौती? ।। Bihar Election 2025

Saturday, Sep 13, 2025-05:28 PM (IST)

Parsa Assembly Seat: परसा विधानसभा सीट सारण लोकसभा के तहत आता है। 1951 में ही परसा सीट अस्तित्व में आ गया था। 1951 में परसा सीट पर कांग्रेसी कैंडिडेट दारोगा प्रसाद राय ने जीत हासिल की थी। पहली बार 1951 में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद से परसा सीट दारोगा प्रसाद राय ने एकतरह से यहां अपना वर्चस्व कायम कर दिया था। 1957,1962,1967,1969 और 1972 के चुनाव में एक के बाद एक कर दारोगा प्रसाद राय ने लगातार पांच बार जीत का परचम लहरा दिया था। वहीं 1977 में जनता पार्टी के कैंडिडेट रामानंद प्रसाद राय ने दारोगा प्रसाद राय के वर्चस्व पर यहां ब्रेक लगा दिया था लेकिन 1980 के विधानसभा चुनाव में परसा सीट से एक बार फिर दारोगा प्रसाद राय ने कांग्रेस की टिकट पर जीत हासिल कर लिया था। 

PunjabKesariवहीं 1985 में दारोगा प्रसाद राय के बेटे चंद्रिका राय ने परसा सीट पर कांग्रेसी कैंडिडेट के तौर पर जीत हासिल कर ली थी। 1990 में चंद्रिका राय ने परसा से निर्दलीय कैंडिडेट के तौर पर विरोधियों को मात दे दिया था। 1995 में हुए चुनाव में परसा सीट से जनता दल के टिकट पर चंद्रिका राय ने जीत का सिलसिला बरकरार रखा था। वहीं 2000 और 2005 के फरवरी महीने में हुए विधानसभा चुनाव में परसा सीट पर आरजेडी कैंडिडेट चंद्रिका राय ने जीत हासिल की थी लेकिन 2005 के अक्टूबर महीने में हुए चुनाव में जेडीयू कैंडिडेट छोटे लाल राय ने चंद्रिका राय के वर्चस्व को यहां तोड़ दिया था। 2010 के चुनाव में भी परसा सीट पर जेडीयू कैंडिडेट छोटेलाल राय ने जीत का सिलसिला बरकरार रखा था। 2015 में बदले सियासी समीकरण में चंद्रिका राय ने एक बार फिर आरजेडी की टिकट पर परसा में जीत का परचम लहरा दिया था। 2020 में आरजेडी उम्मीदवार छोटेलाल राय ने यहां बाजी पलट दी थी। 

एक नजर 2020 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर

वहीं 2020 के विधानसभा चुनाव में परसा सीट से आरजेडी उम्मीदवार छोटेलाल राय ने जीत हासिल की थी। छोटेलाल राय को 68 हजार तीन सौ 16 वोट मिला था तो जेडीयू कैंडिडेट चंद्रिका राय 51 हजार 23 वोट लाकर दूसरे स्थान पर रहे थे। इस तरह से छोटेलाल राय ने चंद्रिया राय को 17 हजार दो सौ 93 वोट के अंतर से हरा दिया था। वहीं एलजेपी कैंडिडेट राकेश सिंह 12 हजार एक सौ 86 वोट लाकर तीसरे स्थान पर रहे थे। 

PunjabKesari

एक नजर 2015 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर 

वहीं 2015 के विधानसभा चुनाव में आरजेडी कैंडिडेट चंद्रिका राय ने जीत हासिल की थी। चंद्रिका राय को 77 हजार दो सौ 11 वोट मिला था तो एलजेपी कैंडिडेट छोटेलाल राय को 34 हजार आठ सौ 76 वोट ही मिल पाया था। इस तरह से चंद्रिका राय ने छोटेलाल राय को 42 हजार तीन सौ 35 वोट के बड़े अंतर से हरा दिया था। वहीं 6 हजार 30 वोट के साथ नोटा तीसरे स्थान पर रहा था। 
PunjabKesari

एक नजर 2010 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर 

वहीं 2010 के विधानसभा चुनाव में परसा सीट से जेडीयू कैंडिडेट छोटेलाल राय ने जीत हासिल की थी। छोटेलाल राय को 44 हजार आठ सौ 28 वोट मिला था तो आरजेडी कैंडिडेट चंद्रिका राय ने 40 हजार एक सौ 39 वोट हासिल किया था। इस तरह से छोटेलाल राय ने चंद्रिका राय को 4 हजार छह सौ 89 वोट के अंतर से हरा दिया था। वहीं निर्दलीय कैंडिडेट रितेश कुमार रौशन, 4 हजार छह सौ 19 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे थे। 

PunjabKesari

एक नजर 2005 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर 

वहीं 2005 के विधानसभा चुनाव में परसा सीट से जेडीयू कैंडिडेट छोटेलाल राय ने जीत हासिल की थी। छोटेलाल राय को 41 हजार दो सौ 84 वोट मिला था तो आरजेडी कैंडिडेट चंद्रिका राय ने 30 हजार नौ सौ 11 वोट हासिल किया था। इस तरह से छोटेलाल राय ने चंद्रिका राय को 10 हजार तीन सौ 73 वोट के अंतर से हरा दिया था। वहीं एलजेपी कैंडिडेट रामनाथ विद्यार्थी,5 हजार तीन सौ 87 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे थे। 
PunjabKesari

परसा विधानसभा सीट के नतीजों को तय करने में यादव वोटरों की सबसे अहम भूमिका है... जबकि, ब्राह्मण और राजपूत वोटर भी यहां निर्णायक भूमिका में हैं। परसा सीट पर इस बार भी मुख्य मुकाबला जेडीयू और आरजेडी के उम्मीदवारों के बीच होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static