Bihar Election 2025 Date: आज होगा बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, शाम 4 बजे पीसी करेगा निर्वाचन आयोग

Monday, Oct 06, 2025-10:34 AM (IST)

Bihar Election 2025 Date: निर्वाचन आयोग सोमवार को बिहार विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करेगा। निर्वाचन आयोग शाम चार बजे संवाददाता सम्मेलन करेगा। बिहार में 243 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है।

आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि संवाददाता सम्मेलन को मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार संबोधित करेंगे और आयोग के दोनों आयुक्त भी उनके साथ होंगे। आयोग ने बिहार की मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरिक्षण के बाद तैयार नयी सूची प्रकाशित कर दी है। मुख्य चुनाव आयुक्त के नेतृत्व में आयोग ने बिहार में चुनाव तैयारियों की समीक्षा के लिए अभी पिछले सप्ताहन्त ही पटना का दौरा किया था। 

2020 में अक्टूबर नवंबर में कराए गए थे विधानसभा चुनाव 
राजनीतिक दलों ने निर्वाचन आयोग से अक्टूबर के अंत में छठ पर्व के तुरंत बाद चुनाव कराने का आग्रह किया है ताकि अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके क्योंकि बड़ी संख्या में बाहर काम करने वाले लोग उस दौरान त्योहारों के लिए घर लौटते हैं। बिहार विधानसभा के पिछले चूनाव 2020 में अक्टूबर नवम्बर में कराए गए थे, जो कोविड-19 महामारी की पृष्ठभूमि में तीन चरणों में हुए थे। राज्य विधान सभा सीटों की कुल संख्या 243 है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static