Bihar Election 2025: पहले चरण में 121 सीटों पर होगा मतदान, देखिए इन विधानसभाओं की लिस्ट

Monday, Oct 06, 2025-06:22 PM (IST)

Bihar Assembly Elections 2025: निर्वाचन आयोग (EC) ने आज यानी सोमवार को बिहार में 243 विधानसभा सीटों के लिए चुनावों की तारीखों की घोषणा के लिए प्रेस कांफ्रेस कर ऐलान कर दिया है। कमिशन के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव संबंधी विस्तृत जानकारी दी।

पहले चरण में 6 नवंबर को 121 सीटों में इन विधानसभा क्षेत्रों में होगा मतदान

इलेक्शन कमिशन के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि बिहार में दो चरणों में मतदान होगा। बिहार में पहले चरण का मतदान 121 सीटों पर 6 नवंबर को, दूसरे चरण का मतदान 122 सीटों पर 11 नवंबर को होगा। मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी। पहले चरण में इन विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग होगी:- 

जिले विधानसभा क्षेत्र
पटना मसौढ़ी (SC), पालीगंज, बिक्रम, मनेर, फुलवारीशरीफ (SC), दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब, फतुहा, बाढ़, मोकामा, दानापुर,बख्तियारपुर    
नालंदा  हरनौत, अस्थावां (SC), इस्लामपुर, हिलसा, नालंदा, राजगीर (SC), बिहारशरीफ    
 
भोजपुर आरा, अगिआंव (SC), शाहपुर, बरहरा, जगदीशपुर, तरारी, संदेश
बक्सर

बक्सर, डुमरांव, राजपुर (SC), ब्रह्मपुर    

शेखपुरा बरबीघा, शेखपुरा
लखीसराय  लखीसराय, सूर्यगढ़ा
बेगूसराय चेरिया बरियारपुर, बखरी (SC), तेघरा, मटिहानी, बेगूसराय, बछवाड़ा, सावे
खगड़िया परबत्ता, बेलदौर, अलौली (SC), खगड़िया
मुंगेर जमालपुर, मुंगेर, तारापुर, सूर्यगढ़ा
मुजफ्फरपुर मुजफ्फरपुर, कुढ़नी, गायघाट, पारू, बरूराज, बोचहा (SC), औराई, कटरा
दरभंगा     घनश्यामपुर, बेनीपुर, अलिनगर, दरभंगा ग्रामीण (SC), दरभंगा, हायाघाट, बहादुरपुर, जाले, मनीगाछी, सिंहवाड़ा
सहरसा     सिमरी बख्तियारपुर, सोनबरसा (SC), महिषी, सहरसा    
मधेपुरा आलमनगर (SC), बिहारीगंज, मधेपुरा, सिंहेश्वर (SC)
सीवान  दरौली (SC), रघुनाथपुर, दरौंदा, सिवान, जीरादेई, दरौंदा, महाराजगंज, बड़हरिया    
गोपालगंज कटया, बैकुंठपुर, भोरे (SC), हथुआ, गोपालगंज, कुचायकोट
सारण तरैया, परसा, सोनपुर, छपरा, गरखा (SC), अमनौर, मरहौरा, एकमा
वैशाली महुआ, लालगंज, वैशाली, पातेपुर (SC), हाजीपुर, राघोपुर, राजापाकड़
समस्तीपुर रोसड़ा (SC), समस्तीपुर, मोरवा, सरायरंजन, उजियारपुर, वारिसनगर, हसनपुर, सखौरा, शिवाजीनगर, बिथान

जानें नाम वापस लेने की तिथि

राज्य की 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सोमवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि छह नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए अधिसूचना 10 अक्टूबर को जारी की जायेगी और नामांकन 17 अक्टूबर तक कराये जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 18 अक्टूबर को होगी और नाम 20 अक्टूबर तक वापस लिए जा सकेंगे। दूसरे चरण में 11 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए अधिसूचना 13 अक्टूबर को जारी की जायेगी और नामांकन 20 अक्टूबर तक किया जा सकेगा। नामांकन पत्रों की जांच 21 अक्टूबर को होगी तथा 23 अक्टूबर तक नाम वापस लिये जा सकेंगे।
 
जानें मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने क्या कहा?

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के मुताबिक, बिहार में 7.4 करोड़ मतदाता है। 14 हजार मतदाता 100 साल से ज्यादा उम्र के है। किसी भी बूथ पर 1200 से ज्यादा मतदाता नहीं होंगे। बिहार में 40 विधानसभा सीटें आरक्षित है। 14 लाख मतदाता पहली बार वोट देंगे। हर बूथ पर वेबकास्टिंग होगी। ज्ञानेश कुमार ने बताया SIR के बाद अंतिम मतदाता सूची सभी राजनीतिक दलों को दे दी गई है। नामांकन दाखिल करने की तिथि के बाद जारी होने वाली मतदाता सूची अंतिम होगी।" साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव में अफवाह फैलानों पर कड़ी कार्रवाई होगी। राज्य में कुल 90,712 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static