Bihar Elections 2025: INDIA गठबंधन में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय! किसको कितनी सीटें? इस दिन सस्पेंस होगा खत्म

Monday, Oct 06, 2025-09:43 AM (IST)

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा शीघ्र होने की संभावना के बीच, ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस' (इंडिया) के नेताओं की बैठक रविवार को तेजस्वी यादव के आवास पर हुई जिसमें सीट बंटवारे पर चर्चा की गई और यह तय किया गया कि सीट के बंटवारे का फॉर्मूला “अगले दो दिनों में” सार्वजनिक किया जाएगा। 

7 अक्टूबर को महागठबंधन करेगा सीट शेयरिंग का ऐलान

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता एवं गठबंधन की समन्वय समिति के प्रमुख तेजस्वी यादव के आवास पर देर शाम तक चली इस बहुदलीय बैठक में कांग्रेस, वाम दलों और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) समेत सभी घटक दलों के नेता शामिल हुए। बैठक के बाद विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने संवाददाताओं से कहा, “सभी बातें तय हो चुकी हैं, लेकिन फिलहाल मैं विवरण नहीं बता सकता। 7 अक्टूबर हम संवाददाता सम्मेलन में पूरी जानकारी साझा करेंगे।” सहनी ने पिछले साल लोकसभा चुनाव से ठीक पहले ‘इंडिया' गठबंधन का दामन थामा था। इससे पहले उनका दल सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल था और 2020 के विधानसभा चुनाव में अपनी सीट हारने के बावजूद मंत्री बनाए गए थे। 

पशुपति कुमार पारस व हेमंत सोरेन के भी शामिल होने की संभावना

राजद के राष्ट्रीय महासचिव आलोक मेहता ने सीट बंटवारे और संभावित नए सहयोगियों को लेकर पूछे गए सवालों के जवाब में कहा, “अधिकांश बातें तय हो चुकी हैं, कुछ मामूली बिंदु बचे हैं, जिन्हें दो दिनों में अंतिम रूप दे दिया जाएगा। फिर सारी जानकारी साझा की जाएगी।” बिहार चुनाव के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (आरएलजेपी) और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पार्टी झामुमो (झारखंड मुक्ति मोर्चा) के भी शामिल होने की संभावना है। इससे पहले, कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राजेश कुमार और पार्टी के बिहार प्रभारी कृष्ण अल्लावरू ने बैठक में शामिल होने से पहले बताया था कि “सीट बंटवारा” और “संभावित उम्मीदवारों” पर चर्चा मुख्य मुद्दे होंगे। 

उधर, मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार के नेतृत्व में बिहार के दो दिवसीय दौरे पर आई निर्वाचन आयोग की टीम ने रविवार को पटना में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से सुझाव लिये और अधिकारियों के साथ चुनावी तैयारियों की समीक्षा की। संवाददाता सम्मेलन में मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने स्पष्ट किया कि बिहार विधानसभा चुनाव की पूरी प्रक्रिया 22 नवंबर से पहले पूरी कर ली जाएगी, क्योंकि वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल उसी दिन समाप्त हो रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static