Bihar Election 2025 से पहले छात्रों को नीतीश सरकार का बड़ा गिफ्ट, दोगुनी हुई स्कॉलरशिप

Friday, Oct 03, 2025-07:31 PM (IST)

Bihar Student Scholarship:विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के छात्रों को बड़ा तोहफा दिया है। शुक्रवार को शिक्षा विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन में यह घोषणा की गई कि मुख्यमंत्री बालक/बालिका छात्रवृत्ति योजना के तहत मिलने वाली वार्षिक राशि को अब दोगुना कर दिया गया है।

शिक्षा विभाग ने जारी किया नोटिफिकेशन

शिक्षा विभाग ने बताया कि यह योजना वर्ष 2013 से लागू है। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को पढ़ाई के प्रति प्रोत्साहित करना और आर्थिक सहयोग देना है। बदलते सामाजिक और आर्थिक हालात को देखते हुए राज्य सरकार ने छात्रवृत्ति की राशि को बढ़ाने का निर्णय लिया है।

अब दोगुनी मिलेगी छात्रवृत्ति

नोटिफिकेशन के अनुसार, पहले जहां कक्षा 1 से 4 तक के बच्चों को 600 रुपये मिलते थे, अब उन्हें 1200 रुपये मिलेंगे। इसी तरह कक्षा 5 और 6 के छात्रों को पहले 1200 रुपये दिए जाते थे, अब यह बढ़कर 2400 रुपये हो गया है। कक्षा 7 से 10 तक के छात्रों को भी अब पहले की तुलना में दोगुनी राशि दी जाएगी।

चुनाव से पहले बड़ा कदम

राजनीतिक जानकार मानते हैं कि यह फैसला विधानसभा चुनाव को देखते हुए काफी अहम है। मुख्य चुनाव आयुक्त 4 और 5 अक्टूबर को बिहार का दौरा करने वाले हैं, जिसके बाद चुनाव की तारीखों का ऐलान संभव है। ऐसे में यह कदम छात्रों और उनके अभिभावकों को बड़ी राहत देने वाला माना जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static