बिहार को मिला बड़ा तोहफ़ा: विधानसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार का गिफ्ट, 19 नए केंद्रीय विद्यालयों की सौगात

Wednesday, Oct 01, 2025-05:52 PM (IST)

पटना: विधानसभा चुनाव से पहले बिहार को केंद्र सरकार की ओर से बड़ी सौगात मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में बिहार में 19 नए केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya) खोलने की मंजूरी दी गई है। इस निर्णय की जानकारी केंद्रीय मंत्री और गया से सांसद जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर साझा की।

मांझी ने पोस्ट करते हुए लिखा कि “महानवमी के दिन एक और खुशखबरी मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहयोग से बोधगया में केंद्रीय विद्यालय खोलने की दिशा में हमारा प्रयास सफल हो गया है।” उन्होंने कहा कि पार्टी (HAM) हर वादा पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

देशभर में खुलेंगे 57 नए केवी

कैबिनेट के फैसले के मुताबिक, पूरे देश में 57 नए केंद्रीय विद्यालय स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए केंद्र सरकार ने 5862 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया है। इनमें से सबसे ज्यादा 19 नए स्कूल बिहार को मिलने जा रहे हैं।
वर्तमान में देशभर में 1288 केंद्रीय विद्यालय संचालित हो रहे हैं, जिनमें से 3 विदेशों में भी मौजूद हैं। इन स्कूलों में करीब 13 लाख छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे हैं।

किन जिलों में मिलेंगे नए स्कूल

सरकार द्वारा जारी सूची के अनुसार, बिहार में जिन जिलों में नए केंद्रीय विद्यालय (KV) खुलेंगे उनमें सीतामढ़ी, कटिहार, कैमूर, मधुबनी, शेखपुरा, मधेपुरा, पटना, अरवल, पूर्णिया, भोजपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, भागलपुर, बिहारशरीफ और बोधगया शामिल हैं।

इस फैसले के बाद बिहार के शिक्षा ढांचे को मजबूती मिलने की उम्मीद है। खासकर ग्रामीण और छोटे कस्बाई इलाकों के बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के अवसर मिलेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static