अब EVM पर दिखेंगे उम्मीदवारों के रंगीन फोटो, EC की नई गाइडलाइन; बिहार विधानसभा चुनाव से होगी शुरुआत

Thursday, Sep 18, 2025-08:28 AM (IST)

Bihar Chunav 2025: भारतीय निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने इसी साल कराये जाने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मीशनी (ईवीएम) पर लगाये जाने वाले मतपत्रों पर उम्मीदवारों के नाम के साथ उनकी रंगीन तस्वीरें भी रखेगा। भविष्य में अन्य विधानसभा चुनावों और आम चुनाव में भी ईवीएम मतपत्रों में ये संशोधन दिखेंगे। 

EVM पर नाम भी बड़े अक्षरों में लिखा जाएगा

आयोग ने एक बयान में कहा कि उसने मतदाताओं की सुविधा के लिए ईवीएम मतपत्रों को अधिक स्पष्ट और पठनीय बनाने के लिए संबंधित दिशानिर्देशों में संशोधन किये हैं। इन बदलावों के अंतर्गत अब ईवीएम पर उम्मीदवारों/नोटा के क्रमांक भारतीय अंकों के अंतररष्ट्रीय रूप में मुद्रित होंगे। ईवीएम मतपत्र पर उम्मीदवारों की रंगीन तस्वीरें होंगी जिसमें फोटो के हिस्से में तीन-चौथाई हिस्से पर उम्मीदवार का चेहरा दिखेगा। इसके साथ ही स्पष्टता के लिए फ़ॉन्ट का आकार बढ़ाकर 30 किया जायेगा जो बोल्ड होगा। मतदाताओं को पढ़ने में आसानी के लिए सभी उम्मीदवारों/नोटा के नाम एक ही फ़ॉन्ट के आकार-प्रकार में मुद्रित किये जायेंगे। 

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए ईवीएम मतपत्र 70 जीएसएम कागज़ पर मुद्रित किये जायेंगे। विधानसभा चुनावों के लिए निर्दिष्ट आरजीबी मान वाले गुलाबी रंग के कागज़ का उपयोग किया जायेगा। इस संबंध में ईसीआई ने राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेश के चुनाव अधिकारियों को पत्र जारी कर विधानसभा चुनाव में उपयोग के लिए ईवीएम मतपत्र के डिज़ाइन और मुद्रण संबंधी दिशानिर्देश जारी किया है। चुनाव संचालन नियम, 1961 के नियम 49बी के तहत ईवीएम मतपत्रों के डिज़ाइन और मुद्रण के लिए मौजूदा दिशानिर्देशों में ये संशोधन चुनाव प्रक्रिया में अधिक पारदर्शिता के साथ मतदाताओं के लिए सुव्यवस्थित सुविधा बढ़ाने की आयोग की पहल का हिस्सा बताये गये हैं। गौरतलब है कि आयोग ने इस दिशा में पिछले छह माह में 28 पहलों को लागू किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static