Nawada Assembly Seat: नवादा विधानसभा सीट पर क्या चलेगा तेजस्वी यादव का जादू? II Bihar Election 2025

Tuesday, Sep 30, 2025-03:53 PM (IST)

Nawada Assembly Seat: बिहार के दो सौ 43 विधानसभा सीटों में से एक नवादा विधानसभा सीट भी है। नवादा जिले में स्थित यह विधानसभा क्षेत्र नवादा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है। इस सीट पर पहली बार चुनाव 1951 में हुआ था और कांग्रेस के रामकिशन और शक्ति कुमार इस सीट से विधायक बने थे। इसके बाद 1959 में हुए चुनाव में कांग्रेस के मंजूर अहमद विधायक बने थे। 1962 में हुए चुनाव में नवादा से भारतीय जनसंघ के गौरीशंकर केसरी चुनाव जीते थे। इसके बाद 1967 में हुए चुनाव में फिर से कांग्रेस के एस.पी.यादव चुनाव जीतने में कामयाब रहे थे। 1972 में हुए चुनाव में नवादा विधानसभा सीट पर कांग्रेस की गायत्री देवी जीतीं थी। 1977 और 1980 में हुए चुनाव में सीपीएम के गणेश शंकर विद्यार्थी ने विरोधियों को मात दे दिया था। 


PunjabKesari

इसके बाद 1985 में हुए चुनाव में कांग्रेस के नरेंद्र कुमार ने नवादा में चुनाव जीतने में सफल रहे थे। 1990 में बीजेपी के कृष्णा प्रसाद चुनाव जीतने में कामयाब रहे थे। 1995 में हुए चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी राज वल्लभ यादव चुनाव जीतने में कामयाब रहे थे। सन 2000 में हुए विधानसभा चुनाव में नवादा से आरजेडी की टिकट पर राजवल्लभ ने तमाम विरोधियों को पटक दिया था लेकिन फरवरी 2005, अक्टूबर 2005 और 2010 में हुए विधानसभा चुनाव में पूर्णिमा यादव इस सीट पर काबिज हुईं थी। 2015 में हुए चुनाव में आरजेडी के राज वल्लभ यादव चुनाव जीते थे। 2019 में हुए उपचुनाव में इस सीट पर फिर से जेडीयू के कौशल यादव काबिज हुए थे लेकिन 2020 में यहां से आरजेडी की उम्मीदवार विभा देवी ने बाजी पलट दी थी। वैसे विभा देवी और आरजेडी के रिश्ते में दूरी बन गई है। 

एक नजर 2020 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर 

वहीं 2020 के चुनाव में नवादा सीट पर आरजेडी की उम्मीदवार विभा देवी ने जीत हासिल की थी। विभा देवी को 72 हजार चार सौ 35 वोट मिला था जबकि निर्दलीय कैंडिडेट श्रवण कुमार को 46 हजार एक सौ 25 वोट ही मिल पाया था। वहीं जेडीयू उम्मीदवार कौशल यादव 34 हजार पांच सौ 67 वोट लाकर तीसरे स्थान पर रहे थे। 

PunjabKesari

एक नजर 2015 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर 

वहीं 2015 के विधानसभा चुनाव में नवादा में आरजेडी के राजवल्लभ यादव इस सीट से चुनाव जीते थे। राजवल्लभ को कुल 88 हजार दो सौ 35 वोट मिले थे। इस चुनाव में बीएलएसपी के उम्मीदवार इंद्र देव प्रसाद दूसरे नंबर पर रहे थे। प्रसाद को 71 हजार पांच सौ नौ वोट मिले थे। वहीं तीसरे नंबर पर रहे नोटा को कुल 7 हजार चार सौ 18 वोट मिला था। 

PunjabKesari

विधानसभा चुनाव 2010 के नतीजे 

वहीं 2010 में हुए विधानसभा चुनाव में नवादा सीट पर जेडीयू की पूर्णिमा यादव जीतने में सफल रहीं थीं। पूर्णिमा यादव को 46 हजार पांच सौ 68 वोट मिला था। दूसरे नंबर पर रहे आरजेडी के राजवल्लभ प्रसाद को कुल 40 हजार दो सौ 31 वोट मिला था। वहीं तीसरे नंबर पर रहीं कांग्रेस की निवेदिता सिंह को 16 हजार 18 वोट मिला था। 

PunjabKesari

विधानसभा चुनाव 2005 के नतीजे 

वहीं 2005 में हुए विधानसभा चुनाव में नवादा में निर्दलीय उम्मीदवार पूर्णिमा यादव पहले नंबर पर रहीं थीं। पूर्णिया यादव को कुल 40 हजार चार सौ 30 वोट मिला था। दूसरे नंबर पर रहे आरजेडी के राजवल्लभ प्रसाद को 38 हजार चार सौ 26 वोट ही मिल पाया था। वहीं तीसरे नंबर पर रहे बीजेपी के शत्रुघ्न प्रसाद को 20 हजार 5 वोट मिले थे। 

PunjabKesari

2024 के लोकसभा चुनाव में नवादा विधानसभा सीट पर बीजेपी ने आरजेडी पर दो हजार तीन सौ 94 वोट की लीड बनाई थी। इस सीट पर भूमिहार,यादव,अनुसूचित जाति और अति पछड़े वोटरों का प्रभाव है। अगर बीजेपी लोकसभा चुनाव में मिले लीड को कायम रखने में सफल रहा तो फिर यहां आरजेडी उम्मीदवार को मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। 


 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static