Bihar Election 2025: "अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई", मुख्य चुनाव आयुक्त ने दी कड़ी चेतावनी
Monday, Oct 06, 2025-04:28 PM (IST)

Bihar Assembly Elections 2025: निर्वाचन आयोग (EC) ने आज यानी सोमवार को बिहार में 243 विधानसभा सीटों के लिए चुनावों की तारीखों की घोषणा के लिए प्रेस कांफ्रेस शुरू कर दी है। कमिशन के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव संबंधी विस्तृत जानकारी दी।
"अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई"
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के मुताबिक, बिहार में 7.4 करोड़ मतदाता है। 14 हजार मतदाता 100 साल से ज्यादा उम्र के है। किसी भी बूथ पर 1200 से ज्यादा मतदाता नहीं होंगे। बिहार में 40 विधानसभा सीटें आरक्षित है। 14 लाख मतदाता पहली बार वोट देंगे। हर बूथ पर वेबकास्टिंग होगी। ज्ञानेश कुमार ने बताया SIR के बाद अंतिम मतदाता सूची सभी राजनीतिक दलों को दे दी गई है। नामांकन दाखिल करने की तिथि के बाद जारी होने वाली मतदाता सूची अंतिम होगी।" साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव में अफवाह फैलानों पर कड़ी कार्रवाई होगी। SIR का बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया। 22 सालों बाद वोटरलिस्ट का शुद्धिकरण किया गया। हर बूध पर वोटिंग प्रकिया लाइव होगी और बूथ तक फोन ले जाने की अनुमति होगी।