शराब के नशे में पति बना दरिंदा, पहले की पत्नी की बेरहमी से हत्या...फिर झाड़ियों में फेंका शव; मचा हड़कंप
Saturday, Oct 04, 2025-12:11 PM (IST)

Vaishali Crime News: बिहार के वैशाली जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब झाड़ियों में एक महिला का शव मिला। शव मिलने की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई। मौके पर हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। परिजनों का आरोप है कि ससुराल वालों ने उसकी हत्या की है।
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र के मंडई डीह गांव स्थित टीनही स्कूल के पास का है। मृतका की पहचान मंडई डीह गांव निवासी शत्रुध्न राम की 20 वर्षीय पत्नी बेबी देवी के रूप में हुई है। मृतका के परिजनों का कहना है कि शादी के बाद से ही बेबी देवी का पति शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था। उनका आरोप है कि ससुराल वालों ने पहले गला दबाकर बेबी की हत्या कर दी और फिर शव को झाड़ियों में फेंक दिया। परिजनों को शुक्रवार की शाम बेवी देवी की मौत की जानकारी मिली। मौके पर पहुंचे मायके वालों को देखकर ससुराल के लोग फरार हो गए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
2024 में हुई थी दोनों की शादी
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। परिजनों का आरोप है कि ससुराल वालों ने उसकी हत्या की है। फिलहाल, अभी मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। वहीं, इस घटना के बाद मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि बेबी की शादी दिसम्बर 2024 में हुई थी।