बिहार में 25 वर्षीय विवाहिता की बेरहमी से हत्या, मचा हड़कंप; सामने आई रोंगटे कर देने वाली वजह
Tuesday, Sep 23, 2025-12:00 PM (IST)

Chhapra Crime: बिहार में सारण जिले से दिल दहले देने वाला मामला सामने आया है, जहां 25 वर्षीय विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी।
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के अमनौर थाना क्षेत्र की है। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के महमदा गांव निवासी धूपनाथ राय की पुत्री नीतू कुमारी (25) का विवाह अमनौर थाना क्षेत्र के मनी सिरिसिया गांव निवासी पप्पू कुमार राय से हुआ था। विवाह के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज में मोटरसाइकिल और रूपया की मांग को लेकर नीतू को प्रताड़ित किया करते थे। इसी को लेकर ससुराल पक्ष के लोगों ने नीतू की गला दबा कर हत्या कर दी।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
मुजफ्फरपुर में बड़ी वारदात, घर में सो रही बुजुर्ग महिला की निर्मम हत्या, यह वजह आई सामने! फैली सनसनी
