सिर कटा, हाथ गायब...पटना में युवक की निर्मम हत्या! सड़क किनारे मिला क्षत-विक्षत शव; मचा हड़कंप

Monday, Sep 15, 2025-12:52 PM (IST)

Bihar Crime News: सिर कटा, हाथ गायब...राजधानी पटना में सोमवार सुबह क्षत-विक्षत हालत में शव मिला तो हड़कंप मच गया। इस भयानक नजारे ने लोगों को झकझोर कर रख दिया। स्थानीय लोगों में खौफ का माहौल है। फिलहाल, मौके पर पहुंची पुलिस मृतक की पहचान करने में जुटी हुई है। 

दरअसल, पूरा मामला नौबतपुर थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने सोमवार सुबह बिहटा-सरमेरा स्टेट हाईवे-78 पर ग्रामीणों की नजर एक शव पर पड़ी। शव का सिर पूरी तरह से कटा हुआ था और हाथ भी गायब थे। लोगों की आशंका जताई कि युवक की निर्मम तरीके से हत्या कर शव को सड़क पर फेंक दिया गया है। 

वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि यह सड़क हादसा था या फिर हत्या। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static