हत्या व आत्महत्या! अपार्टमेंट की 10वीं मंजिल से गिरकर व्यवसायी की मौत, मचा हड़कंप; जांच में जुटी पुलिस
Sunday, Sep 21, 2025-12:51 PM (IST)

Patna News: राजधानी पटना में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया, जहां अपार्टमेंट की 10वीं मंजिल से गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान भोजपुर जिले के विक्रम सिंह के रूप में की गई है, जो पटना में कुहड़िया काम्प्लेक्स के मालिक भी थे।
पटना के उपमंडलीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ:विधि-व्यवस्था-1) कृष्ण मुरारी प्रसाद ने पत्रकारों से कहा, ‘‘पटना के कोतवाली इलाके में स्थित एक अपार्टमेंट की 10वीं मंजिल से एक व्यक्ति रात करीब दो बजे गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। उस समय उसकी पत्नी और उसके तीन परिचित वहां मौजूद थे।'' एसडीपीओ ने बताया, ‘‘घटना उस समय हुई जब यह व्यक्ति, उसकी पत्नी और तीन अन्य लोग एक परिचित के फ्लैट में खाना खाने के बाद लिफ्ट की ओर जा रहे थे। ''
दो लोगों को हिरासत में लिया गया
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (पीएमसीएच) ले जाया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘घटनास्थल पर मौजूद लोगों का दावा है कि व्यक्ति ने 10वीं मंजिल से छलांग लगाई। यह भी जांच की जा रही है कि क्या पार्टी में शामिल कुछ लोग नशे में थे।'' एसडीपीओ ने बताया, ‘‘मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है.. कार्यक्रम में शामिल दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।'' अप्रैल 2016 से बिहार में शराब की बिक्री और सेवन पर प्रतिबंध है।