समस्तीपुर में मसाला व्यवसायी की पत्नी का Murder, लोहे की रोड से महिला पर किया हमला; हत्या के बाद 6 लाख रुपये लूट हुए फरार

Monday, Sep 22, 2025-10:25 AM (IST)

समस्तीपुर: बिहार में समस्तीपुर जिले के मथुरापुर पुलिस आउट पोस्ट क्षेत्र में अपराधियों ने रविवार की शाम मसाला व्यवसायी की पत्नी की हत्या करने के बाद छह लाख रूपये लूट लिये। 

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के मथुरापुर बाजार समिति के समीप पश्चिम बंगाल के नदिया निवासी विमल विश्वास के घर अपराधियों ने धावा बोला और लूटपाट की कोशिश की। लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने उनकी पत्नी तूफा विश्वास की लोहे की रड से पीट-पीटकर हत्या कर दी। 

सूत्रों ने बताया कि अपराधियों ने हत्या करने के बाद घर मे रखे करीब छह लाख रूपये भी लूट लिये। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जांच में जुट गयी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static