भागलपुर में किसान की हत्या, खेत की जुताई कर लौट रहा था घर; रास्ते में बदमाशों ने बरसा दी गोलियां

Tuesday, Sep 09, 2025-01:07 PM (IST)

Bihar Crime News: बिहार में भागलपुर जिले के खरीक थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी। 

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि साहू परबत्ता क्षेत्र के बहत्तरा गांव निवासी घोघन मंडल ( 48) वर्ष अपने खेत की जुताई करने के बाद ट्रैक्टर से वापस घर लौट रहा था तभी रास्ते में अठनिया मोड़ के समीप कुछ अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। 

सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमाटर्म के लिए नवगछिया के अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है। हत्या का कारण जमीन संबंधी विवाद बताया गया है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये शुरू कर दी है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static