बिहार में फिर हुआ प्रशासनिक फेरबदल, चुनाव से पहले 6 IPS अधिकारियों का तबादला; एक को मिली नई जिम्मेदारी
Thursday, Sep 11, 2025-10:17 AM (IST)

Bihar IPS Transfer: बिहार सरकार ने बुधवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा के पांच अधिकारियों को स्थानांतरित करने और एक अधिकारी को नई जिम्मेदारी देने का आदेश जारी किया है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से आज जारी हुई अधिसूचना के तहत जिन अधिकारियों को स्थानांतरित किया गया है या नई जिम्मेदारी दी गयी है। उनमें नर्मदेश्वर लाल, बी. कार्तिकेय धनजी, छिरिड वाई. भूटिया, यशपाल मीणा, रजनीश कुमार सिंह और अंशुल अग्रवाल के नाम शामिल हैं।
नर्मदेश्वर लाल गन्ना उद्योग विभाग के प्रधान सचिव बने
जारी अधिसूचना के तहत नर्मदेश्वर लाल को स्थानांतरित करते हुये गन्ना उद्योग विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है। इसके पूर्व नर्मदेश्वर लाल लघु जल संसाधन विभाग में प्रधान सचिव के पद पर पदस्थापित थे। नर्मदेश्वर लाल को पूर्व में दिये गये जांच आयुक्त, सामान्य प्रशासन विभाग के अतिरिक्त प्रभार को यथावत रखा गया है। गन्ना उद्योग विभाग के सचिव बी. कार्तिकेय धनजी का स्थानांतरण करते हुये अब उन्हें लघु जल संसाधन विभाग का सचिव बनाया गया है। बी. कार्तिकेय धनजी को जांच आयुक्त,सामान्य प्रशासन विभाग का अतिरिक्त प्रभार पूर्ववत बरकरार रहेगा। साथ ही इन्हें सचिव, उद्योग विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।
वहीं छिरिड वाई. भूटिया को अगले आदेश तक अपर सचिव, स्वास्थ्य विभाग में पदस्थापित किया गया है। भूटिया सामान्य प्रशासन विभाग में योगदान देकर पदस्थापन की प्रतीक्षा में थीं। जल संसाधन विभाग के अपर सचिव यशपाल मीणा को स्थानांतरित करते हुये अगले आदेश तक स्वास्थ्य विभाग में अपर सचिव के पद पर पदस्थापित किया गया है। रजनीश कुमार सिंह को निबंधक, सहयोग समितियां के पद पर पदस्थापित किया गया है। इसके पूर्व सिंह निबंधन महानिरीक्षक सह उत्पाद आयुक्त, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में सेवा दे रहे थे। सिंह को पूर्व से प्राप्त अपर निदेशक, बिहार विकास मिशन का अतिरिक्त प्रभार यथावत बरकरार रहेगा। निबंधक, सहयोग समितियां के पद से अंशुल अग्रवाल को स्थानांतरित करते हुये उन्हें अगले आदेश तक मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग का निबंधन महानिरीक्षक सह उत्पाद आयुक्त बनाया गया है।