सुपौल में महिला की हत्या! बघला नदी से बरामद हुआ शव, इलाके में फैली सनसनी ।। Bihar Crime
Tuesday, Sep 09, 2025-06:05 PM (IST)

Bihar Crime: बिहार में सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र से पुलिस ने मंगलवार को एक महिला का शव बरामद किया है, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर कुपरिया गांव के समीप बघला नदी से एक महिला का शव बरामद किया गया है। मृतक की पहचान नहीं की जा सकी है।
सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।