Bihar Election 2025: "इनको हवाबाजी करने की आदत है", ललन सिंह का तेजस्वी यादव पर तीखा हमला, राहुल गांधी को लेकर कही ये बात
Monday, Nov 10, 2025-04:12 PM (IST)
Bihar Election 2025: केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ 'ललन' सिंह (Lalan Singh) ने सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद उनकी पार्टी (राजद) कहीं नहीं ठहरती।
ललन सिंह ने तेजस्वी पर साधा निशाना
ललन सिंह ने कहा, "उन(विपक्ष) लोगों को हवाबाजी करने की आदत है। पहले चरण के चुनाव में वो कहीं नहीं हैं। 121 सीटों में वो नजर भी नहीं आएंगे...15 साल में उनके (तेजस्वी यादव के) माता-पिता ने बहुत काम किया था। बिहार में सड़क को गड्ढे में तबदील कर दिया था, पूरे बिहार को अंधकार में रखते थे, कहीं बिजली नहीं थी, शाम के बाद कोई घर से बाहर नहीं निकलना चाहता था। उन्होंने 15 साल में यह सब काम किया।" उन्होंने लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी समेत राजद नेतृत्व की आलोचना करते हुए कहा कि उनके शासन के 15 सालों में बिहार को अंधेरे में रखा गया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि तेजस्वी के परिवार ने "अपहरण के धंधे" से मोटी कमाई की। उनकी यह टिप्पणी तेजस्वी के उस बयान के बाद आई है जिसमें उन्होंने पहले कहा था कि नीतीश कुमार सरकार जो 20 साल में नहीं कर पाई, उसे करने के लिए महागठबंधन को 20 महीने चाहिए।
वोट चोरी विपक्ष करना चाहते हैं- Lalan Singh
राहुल गांधी के वोट चोरी वाले बयान पर पलटवार करते हुए 'ललन' सिंह ने कहा, "...वोट चोरी वो(विपक्ष) करना चाहते हैं...उनको लग रहा है कि वो चुनाव हार गए हैं। जब चुनाव हारेंगे तो हारने के बाद कुछ बोलने के लिए अभी से ही भूमिका बना रहे हैं...जब कर्नाटक, तेलंगाना में वो जीते तो बड़ा निष्पक्ष चुनाव हुआ लेकिन अगर हरियाणा, महाराष्ट्र में हारे तो वोट चोरी हो गई।"

