Road Accident: भयानक सड़क हादसा... साइकिल सवार बुजुर्ग को बस ने मारी टक्कर, 100 मीटर तक ले गई घसीटती , मंजर देख कांपी रुह
Monday, Nov 10, 2025-04:16 PM (IST)
Bihar Road Accident: बिहार के मधेपुरा जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां बस ने साइकिल सवार बुजुर्ग को टक्कर मारी। हादसा इतना भयानक था कि बस साइकिल सवार को करीब 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गई। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना रविवार देर शाम सिंहेश्वर-पिपरा मुख्य मार्ग NH-106 की है। मृतक बुजुर्ग की पहचान राधे साह के रुप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि राधे साह सड़क किनारे जा रहे थे तभी रास्ते में एक बस ने उन्हें टक्कर मार दी और करीब 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गई बस। वहीं मंजर देखने वालों की रुह कांप उठी।
इधर हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया। इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही बस चालक को हिरासत में ले लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

