वैशाली में बैंक कर्मचारी की दिनदहाड़े हत्या! मीटिंग के बाद ऑफिस लौट रहे थे, तभी बदमाशों ने मारी गोली...मचा हड़कंप
Tuesday, Sep 23, 2025-11:02 AM (IST)

Vaishali Crime News: बिहार के वैशाली जिले से एक दिल-दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर सोमवार को एक्सिस बैंक के एक माइक्रो फाइनेंस मैनेजर की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
ऑफिस में लौट रहे थे राकेश कुमार
जानकारी के मुताबिक, यह घटना जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव के पास हुई। मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर के साहिबगंज हरिहरपुर गांव निवासी राकेश कुमार के रूप में हुई है। राकेश कुमार इस साल फरवरी से बैंक की कंचनपुर शाखा में कार्यरत थे। पुलिस के अनुसार, राकेश ऋण स्वीकृत कराने के बाद मोटरसाइकिल से शाखा लौट रहे थे, तभी घात लगाए बैठे तीन अज्ञात अपराधियों ने उनको पेट में गोली मार दी। गोली लगने से राकेश की मौके पर ही मौत हो गई। सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया। फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम ने भी घटनास्थल की जांच की।
इलाके में मचा हड़कंप
एसडीपीओ सुबोध कुमार ने कहा, "घटनास्थल से एक इस्तेमाल की हुई गोली बरामद की गई है। जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है और अपराधियों को भागने से रोकने के लिए गहन वाहन जांच जारी है। अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।" कुमार ने कहा, "हमने बिदुपुर थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली है। हम आरोपियों की पहचान के लिए इलाके के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रहे हैं।" वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।