Patna में बडी वारदात, RJD नेता की गोलियां मार कर हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग
Thursday, Sep 11, 2025-08:40 AM (IST)

Patna RJD Leader Murder News: बिहार के पटना से एक सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आई है। दरअसल यहां बुधवार शाम जमीन कारोबारी और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता राजकुमार उर्फ आलाराय को बेखौफ बदमाशों ने गोलियों से भून मार डाला। वहीं घटना के बाद पूरे इलाके में भय तथा दहशत का माहौल है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना बुधवार शाम चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार होकर कुछ अज्ञात बदमाश आए और आरजेडी नेता राजकुमार पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। गोलियां लगने से घायल होकर आरजेडी नेता राजकुमार जमीन पर गिर गए। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
इधर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वारदात की जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जा सके। हालांकि हत्या के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका। माना जा रहा है कि हत्या का कारण जमीनी विवाद या फिर कोई राजनीतिक रंजिश हो सकती है। पुलिस जांच के बाद ही सारी सच्चाई सामने आ पाएगी। फिलहाल पुलिस द्वारा वारदात की गंभीरता से छानबीन की जा रही है।