शिवहर में बड़ी वारदात, ठेकेदार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या....खून से लथपथ लाश देख लोगों की निकली चीख

Thursday, Sep 18, 2025-12:06 PM (IST)

Sheohar Crime News: बिहार के शिवहर जिले से एक दिल-दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर अपराधियों ने एक ठेकेदार की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के पुरनहिया थाना क्षेत्र का है। घटना बुधवार की है। मृतक की पहचान दोस्तियां गांव निवासी देवनारायण ठाकुर के पुत्र गुड्डू ठाकुर (32) के रूप में हुई है। गुड्डू ठाकुर ठेकेदार थे। बताया जा रहा है कि गुड्डू और वार्ड सदस्य लालकृष्ण झा बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान दो युवक वहां आए और उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने के कारण गुड्डू और लालकृष्ण झा गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोग घायलों को अस्पताल ले गए, लेकिन यहां पर डॉक्टरों ने गुड्डू को मृत घोषित कर दिया। वार्ड सदस्य का इलाज जारी है। उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

इलाके में मचा हड़कंप
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static