बिहार के छपरा में बड़ी वारदात, 43 वर्षीय शख्स की चाकू मारकर हत्या; इलाके में फैली सनसनी
Monday, Sep 08, 2025-03:29 PM (IST)

Chhapra Crime: बिहार में आपराधिक घटनाओं का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला सारण जिले से सामने आया है, जहां नगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि दहियांवा शिया मस्जिद मुहल्ला निवासी रामचंद्र राय का पुत्र सुरेश राय (43) शनिवार की देर शाम को प्रोफेसर कालोनी मुहल्ला में अभय ओझा के घर गया हुआ था, जहां उसके साथ हुए विवाद में उसे चाकू मारकर घायल कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उसे बेहतर इलाज के लिए पटना भेज दिया।
सूत्रों ने बताया कि पटना में इलाज के दौरान रविवार की सुबह सुरेश राय मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।