बड़ी वारदात! खगड़िया में RJD विधायक के चालक की हत्या, अपराधियों ने बीच रास्ते गोलियों से भूना

Friday, Sep 12, 2025-10:57 AM (IST)

खगड़िया (आशीष कुमार): बिहार के खगड़िया से एक सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आ रही है। दरअसल यहां बेखौफ बदमाशों ने आरजेडी के विधायक रामवृक्ष सदा के चालक को गोलियों से भून मौत के घाट उतार दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, खगड़िया के अलौली थाना क्षेत्र के मेघौना गांव के पास की है। मृतक की पहचान लक्ष्मण सदा के रुप में हुई है और वह अलौली के राजद विधायक रामबृझ सदा का ड्राइवर है। ग्रामीणो की मानें तो ड्राइवर लक्ष्मण सदा विधायक रामबृझ सदा के घर पर ही रहता था। बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी की तबियत खराब होने की सूचना मिलने के बाद वह बाइक से अपने ससुराल जाने के लिए निकला। इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने मघौना गांव के पास बाइक रोकने को कहा जब उसने बाइक नही रोकी तो पीछे से गोली मार दी जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static