कटिहार में सड़क पर चलती बस बनी आग का गोला, धू-धूकर चंद मिनटों में जला वाहन; लपटें देख 82 यात्रियों की निकली चीखें
Monday, Sep 08, 2025-11:00 AM (IST)

कटिहार( रजनीश कुमार): बिहार के कटिहार में चलती बस में आग फैल जाने के कारण धू- धूकर जलकर खाक हो गयी । बस पूर्णिया से भागलपुर जा रही थी कि इसी दौरान NH 31 पर आग लग गयी । इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि बस में करीब 82 यात्री मौजूद थे। बताया जा रहा है कि सभी यात्री अररिया जिले के रहने वाले है और वे भागलपुर के कुप्पाघाट गंगा घाट पर कलश विसर्जन करने जा रहे थे। वहीं मौके पर लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
मिली जानकारी के मुताबिक, हादसा कोढ़ा थाना क्षेत्र के फुलवरिया के समीप नेशनल हाइवे- 31 का है। हादसे की वजह से NH 31 पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी हैं। मौके पर कोढ़ा थाना पुलिस पहुँच मामले की जाँच में जुट गयी हैं और फायर ब्रिग्रेड की टीम घटनास्थल पर पहुँच आग पर काबू पाया है । बस में आग कैसे फैली , इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है।