सनसनीखेज वारदात! घर में घुसकर महिला की बेरहमी से हत्या, बरामदे में खूना से लथपथ पड़ा था शव...इलाके में दहशत का माहौल
Saturday, Sep 06, 2025-08:25 AM (IST)

Bihar Crime News: बिहार में सारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में शुक्रवार को घर में अकेली रह रही एक महिला की हत्या धारदार हथियार से कर दी गई है। वहीं इस घटना से पूरे इलाके में तनाव का माहौल पैदा हो गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि घेघटा कोईरी टोला गांव निवासी स्व. राजकुमार महतो की पत्नी मीना देवी (55) के पति की मौत दो माह पूर्व हुई थी। उसका एकलौता पुत्र गुजरात में नौकरी करता है। शुक्रवार को स्थानीय ग्रामीणों ने मीना देवी का शव उसके घर के बरामदे में देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी।
इधर घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमाटर्म के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस की ओर से मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। जांच के क्रम में पुलिस डॉग स्क्वाड की भी मदद ले रही है।