देर रात घर में सो रहा था साला...तभी दबे पांव आया जीजा और रेत दिया गला, मचा हड़कंप

Saturday, Sep 13, 2025-10:46 AM (IST)

Madhepura Crime News: बिहार में मधेपुरा जिले के चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत चौसा पश्चिमी पंचायत में गुरुवार देर रात जीजा ने अपने ही साले को जान से मार डालने का प्रयास किया। 

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, घटना के बाद आस-पास के लोगों ने घायल व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चौसा में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को बेहतर इलाज के लिए अन्य अस्पताल रेफर कर दिया। घायल युवक की पहचान चौसा पश्चिमी पंचायत अंतर्गत चौसा मुस्लिम टोला वार्ड नंबर पांच निवासी मो. जफर के पुत्र मो. तबरेज (25) के रूप में हुई है जबकि आरोपी जीजा पुरैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत नरदह वार्ड नंबर पांच निवासी मो. हाशिम का पुत्र मो. शाहनवाज बताया जा रहा है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि तबरेज अपने भांजे के साथ सो रहा था। इसी दौरान शाहनवाज घर में घुसा और हमला कर फरार हो गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष अमित कुमार राय ने बताया कि जानकारी मिली है कि जीजा ने अपने ही साले को जान मारने की नीयत से गला रेत दिया है। घायल का इलाज कराया जा रहा है। आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static