जहानाबाद में भयानक हादसा, अनियंत्रित ट्रैक्टर ने साइकिल सवार युवती को रौंदा...मौत; बेटी के मौत से परिवार में छाया मातम
Sunday, Sep 14, 2025-12:43 PM (IST)

Jehanabad Road Accident: बिहार के जहानाबाद जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां पर एक अनियंत्रित मिट्टी लदे ट्रैक्टर ने साइकिल सवार युवती को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं, इस घटना के बाद मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के घोषी थाना क्षेत्र के चौपाहा गांव की है। मृतका की पहचान रामाशीष यादव की पुत्री आभा कुमारी (20 वर्षीय) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आभा साइकिल से बाजार जा रही थी, तभी रास्ते में एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने साइकिल सवार युवती को रौंद दिया। घायल युवती को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन यहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं, अपनी बेटी की मौत की खबर सुनकर पिता रामाशीष यादव सदमे में चले और उनको ब्रेन हेमरेज हो गया। वह अस्पताल में जिंदगी और मौत जूझ रहे हैं।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, इस घटना के बाद मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।