पार्टी के बाद खौफनाक हादसा! पटना में इमारत की 10वीं मंजिल से गिरकर शख्स की मौत, परिवार में मचा हड़कंप

Saturday, Sep 20, 2025-06:49 PM (IST)

Patna News: पटना में शनिवार तड़के एक अपार्टमेंट की 10वीं मंजिल से गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान भोजपुर जिले के विक्रम सिंह के रूप में की गई है।

पटना के उपमंडलीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ:विधि-व्यवस्था-1) कृष्ण मुरारी प्रसाद ने पत्रकारों से कहा, ‘‘पटना के कोतवाली इलाके में स्थित एक अपार्टमेंट की 10वीं मंजिल से एक व्यक्ति रात करीब दो बजे गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। उस समय उसकी पत्नी और उसके तीन परिचित वहां मौजूद थे।'' एसडीपीओ ने बताया, ‘‘घटना उस समय हुई जब यह व्यक्ति, उसकी पत्नी और तीन अन्य लोग एक परिचित के फ्लैट में खाना खाने के बाद लिफ्ट की ओर जा रहे थे।''

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (पीएमसीएच) ले जाया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘घटनास्थल पर मौजूद लोगों का दावा है कि व्यक्ति ने 10वीं मंजिल से छलांग लगाई। यह भी जांच की जा रही है कि क्या पार्टी में शामिल कुछ लोग नशे में थे।'' एसडीपीओ ने बताया, ‘‘मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। कार्यक्रम में शामिल दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।'' अप्रैल 2016 से बिहार में शराब की बिक्री और सेवन पर प्रतिबंध है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static